September 25, 2024

युवा और महिला मतदाताओं का नाम जुड़वाने करें सहयोग : सीईओ राजन

0
  • मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की दी जानकारी

भोपाल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन सदन सभागार अरेरा हिल्स भोपाल में बैठक की। उन्होंने युवा और महिला मतदाताओं का नाम जुड़वाने में सहयोग करने का आग्रह किया। राजन ने बताया कि

प्रदेश में 9 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों की जानकारी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी गई। फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण 2023 के प्रारूप प्रकाशन, सेवा मतदाताओं की जानकारी, कॉल सेंटर सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए।

सीईओ राजन ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियाँ मतदान केंद्रों के लिए अपने बीएलए नियुक्त करें और इसकी जानकारी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराएं। प्रारूप प्रकाशन के बाद मिलने वाली मतदाता सूची में यदि कोई संशोधन दिखाई देता है तो संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जानकारी दे। सीईओ राजन ने कहा कि 9 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है। इसी दिन दावे आपत्तियाँ भी ली जा रही है जो 8 दिसंबर तक लिए जाएंगे, दावे-आपत्तियों के निराकरण 26 दिसंबर को किया जायेगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विशेष शिविर में बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे भ्रमण

राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में सीईओ राजन ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत 12, 13, 19 एवं 20 नवंबर को विशेष शिविर लगाया जाएगा। बीएलओ अपने मतदान केंद्र में आने वाले गाँवों में घर-घर जाकर भ्रमण करेंगे। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया होगा उसकी जानकारी जुटा कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रदेश में कुल 5 करोड़ से अधिक हैं मतदाता

प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 27 लाख 24 हजार 128 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 30 हजार 001 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 16 हजार 915 है। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 1278 है। इसके अलावा सेवा मतदाता वोटर्स में पुरूष मतदाता 73 हजार 633 और महिला मतदाता 2301 हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *