रीवा की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, हाशिल की यह बड़ी उपलब्धि, भोपाल रवाना
रीवा
डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-15 अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप &#…
रीवा। डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-15 अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप 'एÓ के अंतर्गत तीसरे और अंतिम दिन महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में रीवा एवं शहडोल की टीमों के बीच खेले गये मैच में मेजबान रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते 233 रनो से जीत दर्ज की तथा इस ग्रुप से सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा रीवा संभाग का सम्मान बढ़ाया। इस मैच में टास शहडोल ने जीता व पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिसका भरपूर फायदा रीवा की बल्लेबाजों ने उठाया और निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 266 रनो का सम्मानजनक स्कोर बनाया। रीवा की ओर से रिचा सिंह एवं दीपांशी शुक्ला ने बेहतरीन बल्ल्ेबाजी की। रिचा सिंह ने 75 गेंदों मे 64 रन तथा दीपांशी शुक्ला ने 82 गेंदों मे 53 रन बनाये। कप्तान दीप्ति सिंह ने भी लगातार अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये मात्र 21 गेंदों मे 8 चौकों की मदद से 35 रन बनाये आन्या गुप्ता 20 रन बनाकर नाट आउट रहीं
जीत के लिये मिले 267 रनों के सामने शहडोल की टीम आज फिर फिसड्डी साबित हुई तथा 19वें ओवर में ही उनकी पूरी टीम मात्र 33 रनों के योग पर सिमट गयी जिसमें 20 रन अतिरिक्त के थे अत: आज भी उनके 11 बल्ल्ेबाजों ने मिलकर 13 रन बनाये। इस प्रकार 233 रनों से जीत दर्ज कर रीवा की टीम ने ग्रुप 'एÓ में दूसरा स्थान हासिल किया व सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में अंपायर जबलपुर के सुबोध धांडे एवं छिंदवाड़ा के शमीम दाद अंपायर रहे जबकि स्कोरर रीवा के पवन तिवारी थे।
रीवा की बेटियों अपने सराहनीय खेल से सभी का दिल जीता। अब रीवा की टीम का सेमीफाइनल मैच भोपाल में 11 नवंबर को भोपाल के विरूद्ध खेला जावेगा। मैच की समाप्ति के बाद मैच मे 35 रन एवं 4 विकेट लेने वाली रीवा की कप्तान दीप्ति सिंह को लगातार दूसरे मैच में भी मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार मैच आब्र्ज्वर बीके शर्मा एंव चयनकर्ता रेखा पुनेकर के द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर महाराजा स्कूल के निदेशक आनंद सिंह, प्राचार्य पूनिया, आरडीसीए के सह सचिव अरूण शुक्ला, कोच एरिल एंथोनी, कमलेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।