कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रेसवार्ता और स्टेंडिंग कमेटी की बैठक ली
डिंडौरी
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता एवं स्टेंडिंग कमेटी की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकारगण एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी पत्रकारों से फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सहयोग की अपील की है। जिससे 18 वर्ष या इससे अधिक के सभी युवा नागरिकों का नाम वोटरलिस्ट में जोड़ा जा सके।
उन्होंने निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन, दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि, कैम्प, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन की तिथि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर मिश्रा ने उक्त बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की एक काॅपी तथा फोटो रहित निर्वाचक नामावली की सी.डी. प्रदान की है। उन्होंने मीडियाकर्मियों एवं स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर जिले के सभी शासकीय/अशासकीय काॅलेजों, मड़ई-मेले और हाट-बाजारों सहित वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने और कोटवारों के माध्यम से सभी ग्रामों में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।