September 25, 2024

ट्विटर के फेर में घट रही एलन मस्क की हैसियत, 3 दिन में 13 अरब डॉलर से अधिक की चोट

0

नई दिल्ली
 
ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (World Richest) और टेस्ला इंक (Tesla Inc) के मालिक एलन मस्क की मुश्किलें घटने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। टेस्ला के निवेशक जमकर शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं, जिससे मस्क की हैसियत घटती जा रही है। महज 3 दिन में मस्क की हैसियत में 13 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स  के मुताबिक बुधवार को भी मस्क का नेट वर्थ 3.7 अरब डॉलर कम हो गया।
 
टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की संपत्ति अब 200 अरब डॉलर से नीचे पहुंच चुकी है। वह दुनिया के इकलौते व्यक्ति थे ,जो 300 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक थे।  मस्क की हैसियत घटने की कई वजहे हैं। एक तरफ उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर भाव रोजाना गिर रहे हैं। वहीं ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क को टेस्ला के शेयर बेचने पड़ रहे हैं। इससे टेस्ला के निवेशकों में भविष्य को लेकर आशंका समा गई है।

ऐसे कम हो रहा मस्क का जलवा
कभी 300 अरब डॉलर से अधिक थी संपत्ति अब 179 अरब डॉलर पर सिमटी। ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क 19 अरब डॉलर का टेस्ला का शेयर बेच चुके हैं। उन्होंने 4 अरब डॉलर के शेयर चार से आठ नवंबर के बीच बेचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *