छत्तीसगढ़ के निशानेबाजों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन एक ट्रायल सिलेक्शन/कोचिंग कैंप का आयोजन और संचालन करने जा रहा है। नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी लोग स्मॉल बोर राइफल और पिस्टल इवेंट्स में होने वाली 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मीट में प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कार्यक्रम दिनांक 20.11.22 से 12.12.22 तक निर्धारित है। राइफल स्पर्धाएं त्रिवेंद्रम में होंगी और पिस्टल स्पर्धाएं भोपाल में होंगी।
सभी योग्य निशानेबाजों को ट्रायल चयन में भाग लेना होगा। छत्तीसगढ़ टीम के लिए निशानेबाजों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा यानी 13.11.22 से 15.11.22 तक निर्धारित ट्रायल चयन के 03 राउंड में प्राप्त अंक। बाकी सभी निशानेबाज स्वतंत्र रूप से भाग लेंगे।
इसके अलावा हम नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मीट में भाग लेने वाले सभी निशानेबाजों के लिए एक कोचिंग कैंप भी आयोजित करने जा रहे हैं।
ये सभी इवेंट 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर राइफल में आयोजित किए जाएंगे। श्री। सीपीआरए के महासचिव राकेश गुप्ता ने यह जानकारी दी है। यह आयोजन जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के तहत आयोजित किया गया है।