November 26, 2024

स्वच्छतम शहर के साथ इंदौर की एयर क्वालिटी, वाटर प्लस प्रायरिटी: इलैया

0

 

इंदौर

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की कमान संभालने के बाद कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि इंदौर स्वच्छतम शहर बना रहे, इस प्राथमिकता के साथ वे इंदौर की एयर क्वालिटी इंडेक्स और वाटर प्लस के काम को भी प्रायरिटी में रखेंगे। उन्होंने कहा कि  जिले में अधोसंरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और समय सीमा में काम कराने पर फोकस होगा। स्मार्ट सिटी के चालू काम अगले जून माह तक पूरे कराने हैं। अन्य प्रोजेक्ट्स भी समय पर पूरे कराने पर फोकस रखेंगे। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी ने इंदौर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के पहले खजराना गणेश के दर्शन किए और आशिर्वाद लिया। इंदौर में उन्होंने संभागायुक्त पवन शर्मा से भी मुलाकात की और देर रात मुख्यमंत्री द्वारा खाद की समीक्षा को लेकर वीसी के जरिए बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया। जबलपुर, भिंड और रीवा में कलेक्टरी कर चुके इलैया राजा ने कहा कि इंदौर जिले को सभी के सहयोग से नई ऊँचाईयों तक पहुंचाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना, कार्यक्रमों और अभियान का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से होगा। इंदौर मुख्यमंत्री के सपनों का शहर है। प्रोजेक्ट्स के लिए आवश्यकता होने पर नियमानुसार बाधक निर्माण तोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले महीने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट होगी। इससे शहर की ब्रांडिंग भी होगी।

आम नागरिकों के बीच पहुंचकर जानीं समस्याएं
कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद इलैया राजा ने मतदाता सूची को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भी ली। बैठक के बाद उन्हें जानकारी मिली कि कुछ नागरिक अपने समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए हैं, इस पर कलेक्टर खुद आम नागरिकों के बीच पहुंचे। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आमजन को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए भटकना नहीं पड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed