September 25, 2024

गौठानों में नियमित गोबर खरीदी होने पर ही उसे पूर्ण गौठान माना जाएगा

0

धमतरी

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जिले में प्रगति को लेकर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज सुबह कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ब्लॉकवार स्थित गौठानों में गोबर खरीदी, जैविक खाद निर्माण तथा वहां आयमूलक गतिविधियों की जानकारी दी एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि कोई भी गौठान तभी पूर्ण कहलाएगा, जब वहां नियमित रूप से गोबर खरीदी हो और जैविक खाद का समुचित अनुपात में निर्माण हो।
आज सुबह 9.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर संसाधनों की कमी है तो तत्काल जानकारी दें और उसे पूरा करें, किन्तु गोबर की खरीदी नियमित रूप से होनी चाहिए। जनपद पंचायत मगरलोड, नगर पंचायत कुरूद और भखारा में औसत से कम गोबर खरीदी किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सक्रिय गौठान में न्यूनतम दो क्विंटल गोबर खरीदा ही जाना चाहिए। इसके अलावा पंचायत और गौठान समिति के परस्पर समन्वय से स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कलेक्टर ने कहा। कलेक्टर ने सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी तेजी से बढ़ाने और आयमूलक गतिविधियों को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए कहा। साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन विभाग के अधिकारियों को विभागीय योजनांतर्गत गौठानों में सृजनात्मक और व्यावसायिक कार्यों को शीघ्रता से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने कहा कि जिले में धान की खरीफ फसल की कटाई प्रारम्भ हो चुकी है और कृषि विभाग का मैदानी अमला ग्रामीणों को गौठानों पैरादान के लिए प्रोत्साहित करे। साथ ही ग्रामीणों की बैठक लेकर किसी भी हालत में पराली नहीं जलाए जाने को लेकर उन्हें जागरूक बनाएं। इसके अलावा गोधन न्याय योजना के विभिन्न एजेण्डों पर कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने विकासखण्डवार एवं गौठानवार कार्यों की समीक्षा।

उप संचालक कृषि ने बताया कि वर्तमान में जिले में 339 सक्रिय गौठान हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 331 और शहरी क्षेत्र में 08 गौठान स्थित है। इसमें विकासखण्ड धमतरी में 92, कुरूद में 98, मगरलोड में 63 और नगरी में 78 गौठान हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में नगरपालिक निगम धमतरी क्षेत्रांतर्गत तीन और शेष पांचों नगर पंचायतों में एक-एक सक्रिय गौठान हैं। उन्होंने बताया कि इन गौठानों में अब तक कुल 04 लाख 39 हजार 926 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है जिनसे 77 हजार 287 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर लगभग 80 प्रतिशत का विक्रय किया जा चुका है। इसके अलावा उप संचालक ने सुपर कम्पोस्ट निर्माण तथा उसके विक्रय की जानकारी बैठक में दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed