गौरव दिवस में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण – हर्षिका सिंह
मंडला
दिनांक 14 एवं 15 नवंबर को आयोजित होने वाले गौरव दिवस के संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने विभिन्न संस्थाओं से जुड़े युवाओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि #गौरव_दिवस का आयोजन जिलेवासियों का आयोजन है जिसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे अपने परिवार, मित्र, सहपाठी तथा संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि युवा वर्ग सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहता है, अतः आयोजन के संबंध में सोशल मीडिया पर भी किए जा रहे प्रचार-प्रसार में सहभागी बनें। उन्होंने सभी से गौरव दिवस के लोगो को डीपी में लगाने का आग्रह किया। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 14 एवं 15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में नेहरू युवा केन्द्र, पॉलीटेक्निक कॉलेज, रानी दुर्गावती कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, एनसीसी एवं एनएसएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।