November 15, 2024

भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे रतलाम कलेक्टर: पारस सकलेचा

0

भोपाल । ( अपनी खबर )
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने आरोप लगाया है कि रतलाम के कलेक्टर भाजपा एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर की कार्यप्रणाली को पक्षपातपूर्ण बताया है।

श्री सकलेचा ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रतलाम में कांग्रेस के 6 विधायकों से ज्ञापन लेने कलेक्टर अपने कैबिन से बाहर नहीं आए । उन्होंने सवाल किया कि भाजपा विधायक के निवास पर जाकर  बैठक करना , कौनसा प्रोटोकॉल है ।

 पूर्व विधायक श्री  सकलेचा ने  कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्टर ने मात्र विधायक पुत्र को ही सम्मानित क्यो किया ? क्या कलेक्टर ने यह जानकारी प्राप्त की थी  कि विधायक पुत्र ने वंहा निशुल्क संगीत भारत शासन  की ओर से दिया । उन्होने संगीत पैसे देकर दिया कि पैसे लेकर दिया ।

कलेक्टर जनता को यह बताएं कि इस व्यवसायिक कार्य से  कौनसा मान बढा जो एकमात्र विधायक पुत्र का सम्मान किया गया , जबकि अफ्रीका के किलोमंजरी पर्वत पर देश का झंडा फहराने वाले , देश मे प्रथम , चौऋषिया दम्पत्ति को जिन्होंने , देश में ही नहीं विश्व  मे भारत का नाम रोशन किया , सम्मानित नहीं किया गया ।

इसके अलावा भी कई अन्य प्रतिभा शालीयों को सम्मानित किया जाना था जो नहीं किया गया श्री सकलेचा ने प्रश्न किया कि कलेक्टोरेट तथा नगर निगम के बड़े अधिकारी किस नियम से रतलाम शहर विधायक के निवास पर जाकर सरकारी बैठक करते हैं ? और बैठक की विज्ञप्ति जनसंपर्क कार्यालय के स्थान पर विधायक निवास से कैसे जारी होती है ।इससे स्पष्ट है कि प्रशासन पक्षपातपूर्ण कार्यवाही कर रहा है तथा सत्तारूढ़ पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *