September 27, 2024

संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) नई दिल्ली के मध्य कल

0

11/11/2022 को समझौता पत्र (एमओयू) पर परस्पर सहमति उपरांत अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदर्शनकारी कलाविधा के कलाकारों की प्रस्तुति, कार्यशाला और प्रदर्शनी के लिए विदेशी मंच के रास्ते खुल गए हैं। साथ ही राज्य में विशेष अवसरों पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के प्रस्तुति के अवसर भी निर्मित होंगे। यह समझौता छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक संबंध विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। नई दिल्ली स्थित आजाद भवन में संपन्न संयुक्त बैठक में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के मंत्री माननीय श्री अमरजीत भगत एवं संचालक श्री विवेक आचार्य (आईएफएस) तथा आईसीसीआर नई दिल्ली के चेयरमैन श्री विनय सहस्त्रबुद्धे और महानिदेशक श्री कुमार तुहीन उपस्थित रहे। एमओयू में
छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग की ओर से संचालक श्री आचार्य और आईसीसीआर के महानिदेशक श्री कुमार ने दस्तखत कर आदान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *