महाराष्ट्र : शिवसेना-उद्धव गुट को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हुए सांसद गजानन कीर्तिकर
मुंबई
महाराष्ट्र में शिवसेना- उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद गजानन कीर्तिकर अब सीएम एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए हैं। मुंबई में शुक्रवार को रवींद्र नाट्य मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे ने सांसद गजानन कीर्तिकर का स्वागत किया। कीर्तिकर के शिंदे गुट में शामिल होने के बाद उद्धव का साथ छोड़ने वाले सांसदों की संख्या अब 13 हो गई है। अब शिवसेना- उद्धव ठाकरे गुट के पास सिर्फ पांच ही सांसद बचे हैं। सांसद गजानन कीर्तिकर बाला साहेब ठाकरे के बहुत करीबी थे। गजानन कीर्तिकर ठाकरे गुट के अनुभवी और जमीनी नेता थे। लेकिन महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद कई बार सांसद गजानन कीर्तिकर एनसीपी के खिलाफ खुलकर बोल चुके थे। ऐसे में अब गजानन कीर्तिकर के उद्धव ठाकरे गुट से बाहर होने पर उनकी पार्टी पर खास असर पड़ने वाला है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गजानन कीर्तिकर ने आज आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और भविष्य में सामाजिक और राजनीतिक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।''