September 27, 2024

दर्जन भर से अधिक अफसरों का पर्यटन का प्लान तैयार, दिया छुट्टियों के लिए आवेदन

0

भोपाल

पिछले दो साल से कोरोना के खतरे के चलते पर्यटन गतिविधियां, सुदूर अंचलों की आवाजाही बंद थी लेकिन अब जैसे ही कोरोना का संकट कम हुआ है तो प्रदेश के आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने फिर पर्यटन पर देश और विदेश के लोकलुभावन क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर ली है। लगभग एक दर्जन अफसरों ने अपना पर्यटन प्लान तैयार कर लिया है और छुट्टियों के लिए आवेदन दे दिया है।

आईपीएस अफसर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ मध्यप्रदेश वीके माहेश्वरी नौ से सोलह दिसंबर के बीच अपने पूरे परिवार के साथ भारत भ्रमण के अंतर्गत उत्तर पूर्व राज्य अरुणाचल प्रदेश घूमने जा रहे है। इसके अलावा उप महानिरीक्षक पुलिस अअवि पुलिस मुख्यालय कुमार सौरभ अगले माह 26 दिसंबर से 8 जनवरी तक बारह दिन की छुट्टी पर जा रहे है। इन अवकाशों के साथ 24 और 25 दिसंबर तथा 7 और 8 जनवरी के अवकाशों को भी उन्होंने अपनी छुट्टियों के साथ जोड़ने की अनुमति ले ली है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त केटी वाइफे 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक मणीपुर के चुराचंद्रपुर जा रहे है। इस दौरान वे सोलह दिन के अवकाश पर रहेंगे। पुलिस आवास एवं अधेसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेन्द्र जैन तीस नवंबर से दो दिसंबर तक भारत भ्रमण के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कैलाग में परिवार सहित अवकाश मनाने जा रहे है।  इन अवकाशों के साथ उन्होंने तीन और चार दिसंबर के अवकाश को भी जोड़ने की अनुमति ले ली है।सहायक पुलिस महानिरीक्षक राज्य औद्योगिक सुरक्षा वीरेन्द्र मिश्रा पंद्रह से तीस नवंबर के बीच पंद्रह दिनों के लिए लंदन निजी विदेश यात्रा पर जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरएपीटीसी इंदौर डॉ वरुण कपूर  21 नवंबर से 9 दिसंबर तक परिवार सहित इंदिरा पाइंट अंडमान निकोबार द्वीप समूह की यात्रा पर जा रहे है। उन्होंने 19 और बीस नवंबर तथा 10 और 11 दिसंबर के अवकाश भी इसके साथ जोड़ने की अनुमति ले ली है।

एक दर्जन आईएएस दिसंबर अंत से अवकाश पर
एक दर्जन आईएएस अधिकारियों ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक देश और विदेश में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने जाने के लिए अवकाश मांगा है। इन सबकी छुट्टियां अगले माह स्वीकृत होंगी। इनमें से अधिकांश  लंदन, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, महाराष्टÑ  राज्यों में हिल स्टेशन और पर्यटन स्थलों पर  जाने के लिए अवकाश ले रहे है।

इन्होंने छुट्टी मनाने के बाद कार्येत्तर मंजूरी ली
पुलिस महानिरीक्षक अनुसंधान पुलिस मुख्यालय प्रमोद वर्मा ने 22 से 25 अगस्त तक छुट्टी मनाई थी इसकी उन्होंने अब कार्येत्तर मंजूरी ली है। इसी तरह पुलिस उप महानिरीक्षक शिकायत चैत्रा एन ने तीन से चार अक्टूबर को अवकाश और एक , दो तथा पांच अक्टूबर के अवकाश को इसमें शामिल करते हुए बैंगलुरु कर्नाटक की यात्रा पर जाने की अब कार्येत्तर मंजूरी ली है। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल संजय तिवारी ने एक से बारह सितंबर तक अवकाश लिया था। इसी तरह पुलिस उप महानिरीक्षक राज्य सायबर निरंजन वी वायंगणकर ने कोल्हापुर महाराष्ट्र परिवार सहित जाने के लिए छह अगस्त से नौ दितंबर तक पैंतीस दिन अवकाश लिया था। इसकी उन्हें कार्येत्तर स्वीकृति दी गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मैन्युअल मनीष शंकर शर्मा ने छह अगस्त से नौ सितंबर तक छुट्टी मनाई थी जिसकी कार्येत्तर स्वीकृति दी गई।  विशेष्ज्ञ पुलिस महानिदेशक पुलिस सुधार शैलेष सिंह ने तेरह से 28 सितंबर तक अवकाश मनाया था उन्हें अभी इसकी कार्येत्तर स्वीकृति दी गई है। बैहर जिला बालाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने 24 अक्टूबर से तीन नवंबर तक 11 दिन की छुट्टी लेकर परिवार सहित इंडोनेशिया बाली की विदेश यात्रा की थी इसकी अनुमति उन्हें बाद में दी गई। इनके अलावा निवेदिता गुप्ता, चंचल शेखर, संजीव कंचन चैत्रा एन, अशोक गोयल भी अवकाश ले चुके है। इसकी मंजूरी उन्होंने अवकाश पर  से लौटने के बाद ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *