October 1, 2024

ग्राम पंचायत मेड़ियारास में वृहद विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

0

अनूपपुर
 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत मेड़ियारास में वृहद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। षिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, ग्राम पंचायत के सरंपच श्री रतन लाल कोल, उप सरपंच श्री नर्मदा प्रसाद पटेल, जिला प्राधिकरण से श्री ऋषि पाण्डेय, श्री राजेश कुमार कोल, श्री संदीप गौतम सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।   

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शुक्ला ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम, वाहन चलाने के समय रखे जाने वाले कागजात एवं सावधानियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिये। यदि आप अपने अधिकारों को जानेंगे, तो निश्चित ही अपराधों में कमी लायी जा सकती है।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह ने न्यायपालिका की भूमिका, कानूनी प्रक्रिया, निःशुल्‍क विधिक सलाह व सहायता योजना, लोक अदालत, घरेलू हिंसा, माता-पिता भरण पोषण अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से कहा कि यदि आपके ग्राम में पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर जन उपयोगी लोक अदालत में अपना मामला दर्ज करा सकते हैं।  

इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा ने उनके विभाग के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। शिविर स्थल पर बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के बचत पत्र एवं उपहार वितरित किये गये। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा योगासन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री गिरधारी साहू तथा आभार सरपंच श्री रतन लाल कोल द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *