बेऊर जेल में लाठीचार्जः बंदियों से जबरन काम कराने पर भूख हड़ताल, जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप
पटना
बिहार की राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल में कैदियों ने भारी बवाल किया। हालात को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। कैदियों ने जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला प्रशासन के स्तर से जांच कराई जा रही है।
बीते तीन-चार दिनों से जेल में हालात सामान्य नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को कैदियों ने भूख हड़ताल कर दिया। रविवार को भी भूख हड़ताल जारी रहा । कैदियों का आरोप है कि उनसे जबरन जेल में काम कराया जाता है । जेल में बंद कैदियों से खेती-बाड़ी कराई जाती है। बता दें कि बेऊर जेल में बीपीएससी पेपर लीक कांड और अवैध बालू खनन कांड से जुड़े कई रसूखदार बंद हैं। इनमें कई मजिस्ट्रेट स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं। जेल में साफ सफाई की बदतर स्थिति का आरोप लगाया गया है।
रविवार सुबह बन्दियों ने इसके विरोध में जोरदार हंगामा किया। इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। आरोप लगाया गया है कि जेल प्रशासन इन लोगों से जबरन काम लेता है।इन लोगों मना किया तो पिटाई की गई। जेल प्रशासन से शिकायत का भी असर नहीं हुआ।