छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को पीट रहे युवक से भिड़ी शिक्षिका, भाग निकला शोहदा
लखनऊ
लखनऊ के जानकीपुरम में कई दिन से शिक्षिका बेटी को परेशान कर रहे युवक की हरकत का पिता ने विरोध किया। इस पर युवक ने पीड़िता के पिता को दौड़ाकर पीटा। इससे गुस्साई शिक्षिका ने डर छोड़ कर शोहदे से मोर्चा ले लिया। बीच सड़क पर वह शोहदे से भिड़ी रही। युवक ने उसे चोटिल कर दिया। इसके बाद भी वह और उसके पिता शोहदे से भिड़े रहे। इस दौरान पीड़िता के कपड़े भी फट गये। कई राहगीर मदद के लिये आगे आये तो आरोपित वहां से भाग निकला। पीड़िता ने जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पिता को बचाने के लिए शोहदे से भिड़ी युवती
जानकीपुरम विस्तार निवासी 22 वर्षीय शिक्षिका के मुताबिक तिवारीपुर निवासी सचिन यादव काफी वक्त से उसे परेशान कर रहा था। बाहर निकलने पर पीछा कर दोस्ती करने का दबाव बनाता है। शोहदे के खौफ से युवती ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। पिता के पूछताछ करने पर युवती ने सचिन यादव की छेड़छाड़ से परेशान होने की बात कही। युवती के मुताबिक वह भिठौली क्रासिंग से घर लौट रही थी। तभी सचिन भी पीछा करने लगा। शोहदे को देख कर युवती ने फोन कर पिता को सूचना दे दी। वह मौके पर पहुंचे और सचिन को वहां से जाने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर सचिन ने युवती के पिता को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। पिता को बचाने युवती भी हिम्मत जुटा कर सचिन से भिड़ गई। लेकिन आरोपी उसे भी पीटने लगा। इस दौरान युवती के कपड़े भी फट गए। पिता-पुत्री को बचाने के लिए राहगीर दौड़ पड़े। जिसके कारण सचिन वहां से भाग निकला।