रिपोर्ट में खुलासा: प्रदेश में रोड एक्सीडेंट में हेलमेट न पहनने के कारण 78 फीसदी की मौत
भोपाल.
मध्यप्रदेश में बिना हेलमेट के वाहन चलाना मौत का सफर साबित हो रहा है. पुलिस मुख्यालय की रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट में कह रही है कि 78% लोगों की मौत इसलिए हुई क्योंकि वो हेलमेट नहीं पहने थे. यह इस साल जनवरी से जून तक रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट है. एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए कई राज्यों में जुर्माना बढ़ाया है पर एमपी में इस पर एक राय नहीं बन पा रही है.
मध्यप्रदेश में रोड एक्सीडेंट कम करने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान भी बेअसर साबित हो रहे हैं. जुर्माना बढ़ाने पर भी एकराय नहीं हो रही है, जनता की लापरवाही अब जान पर भारी पड़ रही है. पुलिस मुख्यालय ने इस साल प्रदेश में जनवरी से जून तक हुए रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट तैयार की है. इसमें सभी तरह के वाहनों से होने वाली रोड एक्सीडेंट की संख्या 28896 रही है. इसमें 29961 लोग घायल हुए हैं जबकि 7164 की मौत हो गई है.
सबसे ज्यादा हेलमेट नहीं पहनने वालों की मौत का आंकड़ा
प्रदेश में जनवरी से जून तक 3450 दो पहिया वाहन चालक और सवार की मौत हुई है. इनमें 2684 यानी 78% हेलमेट नहीं पहने थे. इसी तरह से 14 हजार 642 कुल घायलों में 69% बिना हेलमेट थे. प्रदेश में हेलमेट नहीं पहनने की वजह से 6 से 20 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया गया. इसमें 1 लाख 8 हजार 139 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. यदि सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें तो सड़क हादसों में मृतकों की संख्या में कमी आ सकती है. वहीं कई राज्यों ने हेलमेट नहीं लगाने पर 500 रुपए जुर्माना तय किया है. लेकिन मध्यप्रदेश में इसको लेकर एक राय नहीं बन पा रही है.
जनवरी से जून तक प्रदेश में हुए इतने सड़क हादसे
मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है, इसके तहत चेकिंग पॉइंट लगाकर चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं. रोड एक्सीडेंट के कारण और दुर्घटना में मृतक, घायल और मृतकों का प्रतिशत इस लिस्ट में दिया गया है.
ओवर स्पीड – 23576 – 5750- 24254-19%
शराब पीकर– 600 -147 -848- 15%
रॉन्ग साइड– 1685 -460- 1877- 20%
सिग्नल तोड़ना– 119- -22 -133-14%
मोबाइल इस्तेमाल– 634 -132 -625-17%
इस लिस्ट में जनवरी से जून 2022 तक रोड एक्सीडेंट के प्रकार…एक्सीडेंट के प्रकार-दुर्घटना-मृतक
घायल पैदल –3,902– 934– 3,461
साइकिल –428 – 75– 395
दोपहिया वाहन– 13,993 — 3,450– 14,672
ऑटो— 1,397 – 175– 1,584
कार– 4,687– 1,121– 4,881
ट्रक– 1,810– 601– 1,862
बस-– 633– 172– 1,109
(जनवरी से जून 2022 तक) रोड एक्सीडेंट का समय शहरी क्षेत्र
समय — एक्सीडेंट की संख्या
सुबह 6 से 9 बजे तक- 939
9 से 12 बजे तक– 1,652
दोपहर 12 से 3 बजे तक– 1,990
3 से शाम 6 बजे तक– 2,2136
6 से रात 9 बजे तक – 2,4019
रात 12 बजे तक– 1,877
रात 12 से 3 बजे तक- 752
रात 3 से सुबह 6 बजे तक- 470
समय अज्ञात– 50
कुल– 12,344
रोड एक्सीडेंट का समय ग्रामीण क्षेत्र…समय — एक्सीडेंट की संख्या
सुबह 6 से 9 बजे तक – 1,285
9 से 12 बजे तक– 2,138
दोपहर 12 से 3 बजे तक– 2,512
3 से शाम 6 बजे तक–3,029
6 से रात 9 बजे तक–3,753
9 से रात 12 बजे तक- 2,27
9रात 12 से 3 बजे तक-844
रात 3 से सुबह 6 बजे तक- 602
समय अज्ञात– 110कुल– 16,552
(जनवरी से जून 2022 तक)