बचेली नगर का हो रहा है चहुमुंखी विकास, पालिका अध्यक्ष ने 50 लाख का कार्य का किया शिलान्यास
बचेली
लौह नगरी बचेली में पालिका अध्यक्ष पूजा साव और उपाध्यक्ष उस्मान खान ने करोना काल के बाद विकास की रफ्तार को तेजी से आगे बढ़ाने के संकल्पबद्ध के साथ लगातार तेजी से काम को गति प्रदान करते हुए मंगलवार को लगभग 50 लाख के कार्य के लिए शिलान्यास किया।
सबसे पहले वार्ड क्रमांक 13 के अंबेडकर पार्क के पास मुख्य मार्ग में 7 दुकान का निर्माण का शिलान्यास किया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे द्वारा पूजा अर्चना करके किया गया जिसमे पार्षद फिरोज नवाब ,मनोज साह रीना दुर्गा,अप्पू कुंजाम और एल्डरमैन रघु और ब्रह्मा सुननी भी उपस्थित रहे। वहीं वार्ड नंबर 5 के बस स्टैंड का काया कल्प किया जा रहा है बस स्टैंड के मध्य में पार्क का निर्माण और हाई मास्क लाइट के साथ बस स्टैंड को चकाचौंध किया जाने का शिलान्यास किया गया?। इसकी अनुमानित लागत 17 लाख रुपए है इस कार्यक्रम में पालिका के सिएमओ आई एल पटेल इंजीनियर गौरव साव देवेंद्र पाहड़े भी उपस्थित थे उसके बाद वार्ड नंबर 10 में पाणिग्रही किराना से लेकर शीतला मंदिर था नाली निर्माण का कार्य जिसका शिलान्यास किया गया और इस कार्य का लागत निर्माण लगभग 23 लाख का है इस सभी कार्य में पूर्व पार्षद संजीव साव उमेश सिंह ठाकुर आनंद सिंह बबलू आनंद सिंह डी के वर्मा जुगल किशोर और सभी ठेकदार भी उपस्थित रहे और सभी ठेकदार इस कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ कर इस कार्य पूर्ण किया जाएगा इस तरह बचेली पालिका क्षेत्र में विकास का बयार बहने लगा और बचेली के सभी नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।