यूपी में परमानेंट लाइसेंस के लिए होगा ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट, नहीं हो सकेगा खेल
लखनऊ
यूपी में आने वाले समय में परमानेंट लाइसेंस के लिए पूरी तरह ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट होगा। इससे ड्राइविंग टेस्ट में पास-फेल करने के खेल पर रोक लगेगी क्योंकि ये पूरी तरह ऑटोमैटिक होगा। यह जानकारी परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि हम कई जिलों में बस अड्डे शहर के बीचोबीच से हटा कर बाहरी इलाकों में बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहली बार परिवहन विभाग में ओटीएस की सुविधा दे रही है। ओटीएस में 916 करोड़ रुपए माफ किए गए। 1957 की गाड़ी को भी इसका लाभ मिला। 1.66 लाख वाहनों की आरसी कटा थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लर्निंग लाइसेंस, परमिट पूरी तरह अब घर बैठे हो रहा है। जल्द ही 150 बसे हमारे बेड़े में जोड़ी जाएंगी। परिवहन निगम 300 करोड़ रुपए के फायदे में है।