मनोरंजन का सदाबहार माध्यम है टेलीविजन: हिमानी शिवपुरी
मनोरंजन के कई साधनों के आने के बावजूद टीवी मनोरंजन के माध्यम के तौर पर भारत के ज्यादातर घरों पर राज कर रहा है। वर्ल्ड टेलीविजन डे के मौके पर एण्डटीवी के ऐक्टर्स नेहा जोशी (यशोदा, ‘दूसरी माँ’), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा, ‘भाबीजी घर पर हैं’) ने टेलीविजन से मिलने वाले मनोरंजन और अपनी मजेदार यादों और घटनाओं पर बात की। हिमानी शिवपुरी ने कहा स्क्रीन के साइज बदल चुके हैं, लोग विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर कंटेन्ट बनाते हैं, उसे पोस्ट करते हैं, स्ट्रीम करते हैं और कंज्यूम करते हैं, फिर भी कुछ समर्पित प्रशंसक टेलीविजन पर अपने चहेते सितारों को नियमित तौर पर देखते ही हैं। विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे आसिफ शेख ने कहा मेरे मन में कई तरह की भावनाएं थीं, जब मैंने 1984 में पहली बार खुद को टेलीविजन पर देखा था। टेलीविजन के साथ मेरे रिश्ते की किसी से तुलना ही नहीं हो सकती और ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिये मेरा रोमांच और उत्सुकता रोजाना बढ़ रही है। ‘दूसरी मां’ में यशोदा बनीं नेहा जोशी ने कहा मैंने थियेटर से शुरूआत की और फिर मैंने टीवी और फिल्मों में काम किया, लेकिन मेरे दिल में टेलीविजन की एक खास जगह है।