September 29, 2024

ग्वालियर में महिला अवैध हथियारों के साथ पकड़ी,35 लाख की लूट में थी शामिल

0

 ग्वालियर
 सराफा कारोबारी से 35 लाख रुपए की लूट करने वाले मास्टरमाइंड की महिला मित्र और उसके दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। इस युवती ने इंटरनेट मीडिया पर खुद को डान बताते हुए हथियारों के साथ फोटो, वीडियो अपलोड की थी। जब इसे क्राइम ब्रांच में पूछताछ के लिए बुलाया तो यहां पुलिस को यह कहकर गुमराह किया कि उसके दोस्त ने चार साल पहले यह फोटो लिए थे। यहां का फोटो भी उसने खुद इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा…शेरनी अभी जिंदा है। क्राइम ब्रांच की टीम उसके पीछे लगी थी। मंगलवार को उसे दबोच लिया, उसके साथ दो और साथी पकड़े गए।

इंटरनेट मीडिया पर एक युवती ने हाथ में कट्टा और रायफल लेकर फोटो-वीडियो अपलोड किए थे। जब क्राइम ब्रांच ने पड़ताल की तो यह फोटो बहोड़ापुर की रहने वाली सिमरनप्रीत कौर के निकले। उसे क्राइम ब्रांच में बुलाकर पूछताछ की गई। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि उसे जब बुलाया गया और महिला पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो वह बोली- पड़ाव में 35 लाख की लूट करने वाला और होटल होरिजान प्लाजा पर फायरिंग करने वाला अंकित जादौन उसका दोस्त है। यह उसके हथियार थे, उसने फोटो चार साल पहले लिया था। उसे पूछताछ कर छोड़ दिया, इसके बाद उसने क्राइम ब्रांच के अंदर का ही फोटो अपलोड कर दिया। इधर क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा ने एक टीम उसके पीछे लगाई हुई थी। जो लगातार उसके घर के आसपास निगरानी कर रही थी। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। मंगलवार रात को दबिश दी तो उसके दो और साथी पकड़े गए। इनके पास से तीन अवैध हथियार मिले। पकड़े गए आरोपितों में सिमरनप्रीत कौर के अलावा हनी यादव और सौरभ राठौर हैं। पहले वह अंकित की दोस्त थी, लेकिन अब हनी यादव के साथ रहती है। इन पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *