हिंडोल एथलेटिक कप पर राजपूत दल का कब्जा
रायपुर
राजकुमार कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक अंतर्दलीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022 में राजा नभ किशोर चन्द्र सिंह, हिंडोल द्वारा प्रदत्त हिंडोलएथलेटिक कप पर राजपूत दल ने कब्जा किया। दलों की क्रमवार स्थिति इस प्रकार रही- राजपूत दल- प्रथम (363 अंक), बिक्रम दल-द्वितीय (360 अंक), आर्यदल- तृतीय (317 अंक), राणादल- चतुर्थ (236 अंक). सर्वश्रेष्ठ आल राउंड एथलीट हेतु प्रदत्त सारंगढ़ कप पर इस बार तीन खिलाड़ियों बिक्रमदल के चंद्रभान भारती, आर्यदल के शाश्वत सिन्हा और राजपूत दल के रोशन मरकाम ने समान अंक प्राप्त करते हुए कब्जा किया। सक्ती के राजा बहादुर लीलाधर सिंह द्वारा प्रदत्त सक्ती फिजिकल ट्रेनिंग कप बिक्रम दल को प्राप्त हुआ 7 पी.टी. व ड्रिल के लिए पीजीबीएच छात्रावास की बालिकाओं ने विशेष पुरस्कार प्राप्त किया। बाधा दौड़ बालक वर्ग में बिक्रमदल के प्रज्ञान प्रकाश और बालिका वर्ग में राजपूत दल की वाश्वी कुंजाम ने विजय प्राप्त की।
जूनियर बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बिक्रमदल के उपराज सिंह सैंडो, इंटरमीडिएट बालक वर्ग में राणादल के पूरन चंद्राकर व सीनियर बालक वर्ग में आर्यदल के संजू राम काडती रहे 7 इंटरमीडिएट बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट राजपूत दल की वाश्वी कुंजाम और सीनियर बालिका वर्ग में राजपूत दल की संध्या पैकरा रहीं।
पुरस्कार वितरण विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह द्वारा किया गया। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने सबको विद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी। उक्त अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य, हेड-मिस्ट्रेस, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक व अन्य लोग मौजूद थे।