November 27, 2024

विस्थापन नीति के तहत विस्थापितो को मुहैया कराये सभी सुविधायेः-कलेक्टर

0

सिंगरौली
विस्थापन नीति के तहत जो भी सुविधाऐ विस्थापितो के लिए निर्धारित की गई है उसका लाभ विस्थापित परिवारो को दिया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एम.एम.डी.सी के अधिकारियो दिया गया। विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार दुबे के उपस्थिति में एपीएमडीसी कंम्पनी एवं विस्थापितो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित हुई।

 बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर ने विस्थापितो की समस्याओ से अवगत होने के पश्चात विस्थापितो द्वारा बताई गई समस्याओ के संबंध में विंदुवार जानकारी कम्पनी के उपस्थित अधिकारियो से लेकर समस्याओ का शीघ्र ही निदान करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कंम्पनी द्वारा विस्थापित परिवारो के बच्चो के लिए संचालित विद्यालय में शिक्षको की पर्याप्त उपलंब्धता के साथ साथ छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया। वही उपखण्ड अधिकारी देवसर को इस आशय के निर्देश दिये गये कि बैठक में निर्धारित तिथि के तहत कम्पनियो एवं उनके विस्थापितो से सामजस्य बनाकर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।

बैठक में विधायक देवसर श्री बर्मा ने कंम्पनी के उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि विस्थापितो के साथ साथ स्थानीय लोगो को प्राथमिकता के आधार रोजगार उपलंब्ध कराये। एवं विद्यालय, स्वास्थ्य के साथ साथ अन्य सुविधाये जो विस्थापन नीति के तहत निर्धारित है उनका लाभ विस्थापितो को उपलंब्ध कराये। उन्होने कहा कि विस्थापित के लिए झलरी निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराये ताकि विस्थापितो का आवागम सुगम हो सके। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम देवसर विकास सिंह, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, सहित संबंधित कम्पनी के अधिकारी विस्थापितो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *