September 22, 2024

नवपदस्थ पुलिस कप्तान ने ली अपराध समीक्षा बैठक

0

कोरिया
रक्षित केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा समस्त पुलिस प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। एस पी कोरिया ने अपनी पहली अपराध समीक्षा बैठक मे अवैध कारोबार, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओ के विरुद्ध करवाई करने का निर्देश दिया गया साथ ही लंबित अपराध, विवेचना, चालान, लघु अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मर्ग जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से प्रत्येक थाना प्रभारी से विस्तृत चर्चा की। लगभग 10 घंटे चलीं इस मेराथन बैठक मे पुलिस कप्तान की ने थाना प्रभारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक स्वयं गणना लेंगे, शिकायत के सम्बन्ध मे निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति थाना से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहाद्रपूर्ण व्यवहार करें, सभी की शिकायतों पे निष्पक्ष जांच हो। एस पी ने आगे कहा कि निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर चेकिंग करते रहें। पैदल मार्च, कॉम्बिग गस्त और शाम को प्रभारी स्वयं क्षेत्र मे निकले। पुलिस कप्तान ने सिलसलेवार सभी थाना/चौकी के लंबित अपराधो एवं शिकायतों के बारे मे जानकारी एवं यथाशीघ्र लंबित अपराधो एवं शिकायतों के तुरंत निराकरण करने का निर्देश दिया।

नवपदस्थ एस पी ने जिलें के अपराध समीक्षा बैठक मे थाना प्रभारियों को विवेचक के कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि उच्च स्तर की विवेचना की जाए। राजपत्रित अधिकारी विवेचकों के कार्य का बटवारा पर विशेष ध्यान दे। कोरिया जिले की इस अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके अधिनस्थ एवं आपके द्वारा की जाने वाली विवेचना एवं दोषसिद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाए। विवेचना का स्तर पर आवश्यक सुधार कर स्तर बढाने का भरपूर प्रयास करें। साथ ही मामलों में फास्ट ट्रैक चालान करने को भी निर्देशित किया।

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एस पी कोरिया ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी एस.डी.ओ.पी. हफ्ते मे कम से कम एक बार अपने अधिकार क्षेत्र के किसी एक थाना मे विजिट जरूर करें। जिससे थाना का दस्तावेज चेक, रजिस्टर चेक आदि की जाँच हो सके और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करें। उक्त अपराध समीक्षा बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अजाक नेल्सन कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक कोरिया श्याम लाल मधुकर समेत रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना/चौकी एवं कार्यालय के शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *