September 29, 2024

राजधानी में टाइगर का फिर मूवमेंट, दहशत में रहवासी ,सर्चिंग में लगी वन विभाग की टीम

0

 भोपाल

 राजधानी में टाइगर का फिर मूवमेंट की खबर के बाद एक बार फिर वन विभाग के अमला अलर्ट पर आ गया है। दो दिन पहले यह  वाल्मी पहाड़ी पर टाइगर घूमते हुए नजर आ रहा है। वह ट्रैप कैमरे में भी कैद हुआ है। यहां वन विभाग की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही है। पर  किसी के शिकार या हमले की खबर नहीं है। दूसरी तरफ  मैनिट की बाउंड्रीवॉल के छेदों को ठीक कर दिये गये हैं  और पेट्रोलिंग ट्रक भी बनाया जा रहा है। ताकि, फिर से टाइगर मैनिट में एंट्री न कर सके। वाल्मी की पहाड़ी और कलियासोत डैम के आसपास बाघों का मूवमेंट अक्सर देखने को मिलता रहता है।  बाघ के मूवमेंट के एरिया में वाल्मी के आसपास का काफी इलाका है। यहां पर वन विभाग ने यहां ट्रैप कैमरे लगा रखे हैं। जिसमें टाइगर  दिखाई दिया था। इसके चलते यहां पर सर्चिंग की जा रही है।

ताकि, बाघ का मूवमेंट रहवासी इलाकों में न हो। अफसरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि बाघ अपनी टेरेटेरी में ही घूम रहा है। फिर भी लोगों से रात में जंगल में न जाने की हिदायत दी गयी है और सतर्क रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *