September 29, 2024

बस्तर जिले में 47 हजार 840 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का किया गया उत्पादन

0

जगदलपुर

बस्तर जिले में जब से गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है, तब से अब तक 08 हजार 269 हिताग्राहियों से समितियों के माध्यम से खरीदे गये गोबर से कुल 47 हजार 840 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा चुका है। जिसमें सुपर कम्पोस्ट 08 हजार 92 क्क्विंटल और सुपर कम्पोस्ट प्लस 181 क्विंटल शामिल हैं। इसमें कुल 39 हजार 816 क्विंटल वर्मी का बिक्री गोठान समितियों ने की है। जिसके एवज में समितियों को 03 करोड़ 80 लाख 85 हजार रुपए का आय प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों और किसानों से गोठान समितियां प्रत्येक किलो गोबर 02 रुपए में खरीदती है, और इससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर 10 रुपए बेचती है।

कृषि विभाग के उप संचालक एसएस सेवता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गोठानों में 08 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। वर्मी कम्पोस्ट की राशि सीधे समितियों को आॅनलाइन ट्रांसफर की जाती है। वर्तमान में समितियों के पास 08 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का स्टॉक है, उसे रबी की फसल के लिए किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *