38 डिग्री पर उबल रही है दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त उमस और गर्मी की गिरफ्त में हैं। मौसम विभाग के अनुमान लगातार फेल हो रहे हैं, जिससे लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। सोमवार को दिल्ली का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया, हालांकि मौसम विभाग ने आज से दिल्ली के मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई है। उसका कहना है कि दिल्ली में आज से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होगा, हालांकि आज भी राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के ही आसपास रह सकता है।
छिटपुट बारिश की आशंका
आईएमडी ने आज दिल्ली में ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार में भी भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है। तो वहीं उसने अगले तीन दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट गरज के साथ बारिश की आशंका को व्यक्त किया है।
राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है
यही नहीं उसका कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है और इसी कारण उसने यहां पर अलर्ट जारी किया है तो वहीं उसका कहना है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय,नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 18-20 जुलाई के दौरान भारी बारिश हो सकती है और इसी वजह से उसने यहां पर अलर्ट जारी किया है।
पंजाब, हरियाणा में भी आज बादल बरस सकते हैं
जबकि पंजाब, हरियाणा में भी आज बादल बरस सकते हैं, जिससे लोगों को राहत मिलेगी तो वहीं गुजरात में आज भी बारिश हो सकती है। मालूम हो कि गुजरात में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है,अभी तक 106 लोगों की मौत हो गई है।
21 जुलाई से पूरे उत्तर भारत में मानसून गति पकड़ लेगा
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि 21 जुलाई से पूरे उत्तर भारत में मानसून गति पकड़ लेगा तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मणिपुर, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान,कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावाना है और तेज हवाएं चल सकती हैं।