September 22, 2024

इस बैंक से अब 15,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल पाएंगे और न ही कोई राशि जमा होगी, आरबीआई ने लगाया अंकुश

0

मुंबई
 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक पर कई तरह के अंकुश लगा दिए हैं। बैंक की वित्तीय सेहत खराब होने के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई गई है।

इन अंकुशों के बाद सहकारी बैंक रिजर्व बैंक की पूर्व-मंजूरी के बिना ऋण (Loan) नहीं दे सकेगा, कोई निवेश नहीं कर सकेगा और नई जमा नहीं स्वीकार कर सकेगा।  रिजर्व बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे। बैंक पर ये अंकुश छह माह तक लागू रहेंगे। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को जारी निर्देशों का आशय उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *