फोटोग्राफर,विडियोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा सोनी वर्कशॉप का आयोजन किया गया
कैमरा ऑपरेटिंग, लाइटिंग और एंगल ही एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की असली पहचान होती है- एएसपी श्री पाटीदार
धार
धार मुख्यालय के साथ ही माण्डू, बाग सहित कई अन्य जगहों पर आज फोटोग्राफी की रिच बहुत ज्यादा है। यहां फोटोग्राफी के लिए बहुत बड़ी विरासत है। फोटोग्राफर को हमेशा मार्केट में रहने के लिए अपडेट रहना चाहिए। उक्त बात एडिशनल एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार ने आज होटल रुद्राक्ष में धार जिला फोटोग्राफर वीडियोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सोनी कम्पनी के डेमो वर्कशॉप में कही।
श्री पाटीदार ने कहा कि एक फोटोग्राफर ही ऐसा व्यक्ति होता है जो हर अच्छे लम्हो को कैद करता रहता है। जो जितना अच्छा सोचता है, वो उतने ही अच्छे तरीके से कैमरे में कैद कर पाता है। कैमरा ऑपरेटिंग, लाइटिंग और एंगल ही एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की असली पहचान होती है। आज हर हाथ मे कैमरा है, किंतु प्रोफेशनल फोटोग्रार का अपना एक अलग नजरिया होता है। साथ ही अच्छे फोटोग्राफ्स के लिए अच्छे इक्यूमेंट्स होना भी जरूरी है। उसी के लिए आज यह वर्कशाप आयोजित को ही हैं।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में फरीद अहमद, सुनील गवई और सुधाकर सिंह ने उपस्थित फोटोग्राफर्स को कैमरे के साथ ही उसके सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत नंदिश केलवा, बादल वैष्णव, अमन राठौर, कपिल चौहान, उमेश पाटीदार, जीवन सिंधाया, आदर्श , भेरूलाल पाटीदार, प्रफुल रघुवंशी, बाबूलाल, मयूर, संदीप लश्करी तथा हर्ष केलवा ने किया। साथ ही अतिथियों को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रहलाद सिसोदिया, वल्लभ राठौड़, शेरा, रॉकी मक्कड़ ने भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त विश्वकर्मा ने किया।