काउंसिल आफ बोर्डस आफ स्कूल एज्युकेशन की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेन्स भोपाल में
भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा गुरुवार से 19 नवम्बर तक काउंसिल आफ बोर्डस आफ स्कूल एज्युकेशन की तीन दिवसीय 51वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स भोपाल में कराई जा रही है। इसमें नेपाल, यूएसए, मॉरिशस आदि देशों सहित भारत के 32 राज्य शिक्षा बोर्ड के 70 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कॉन्फ्रेन्स में आनलाइन एजुकेशन और कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट के आयोजन के विषयों सहित नवीन शिक्षा नीति के प्रकाश में विभिन्न अकादमिक विषयों पर चर्चा की जा रही है। कॉन्फ्रेन्स का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। कल इसको लेकर ग्रुप डिस्कशन कराया जाएगा। समापन कार्यक्रम में भी स्कूल शिक्षा मंत्री मौजूद रहेंगे।