September 28, 2024

जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति ने कनाडा के प्रधानमंत्री को दिखाया रौब…ट्रूडो ने भी दिया करारा जवाब

0

बाली  
इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में जहां भारत को इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता सौंपी गयी। वहीं इस बीच चीन के राष्ट्रपति और कनाडा के प्रधानमंत्री के बीच तनातनी का एक वीडियो सामने आया है। समिट के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो साथ मुलाकात हुई। दरअसल, इस दौरान शी चिनफिंग ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी पहले की भेंट में हुई बातचीत मीडिया में लीक हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर एक अनुवादक के जरिए ट्रूडो से कहा कि हम हर जिस चीज पर चर्चा करते हैं उसे मीडिया में लीक कर दिया जाता है जोकि उचित नहीं है। यह संवाद करने का तरीका नहीं है। अगर गंभीरता हो तो हमारे बीच अच्छी बातचीत हो सकती हैं। अन्यथा मुश्किल होगी। चिनफिंग ने चीनी भाषा में यह बात कही जिसका अनुवाद अंग्रेजी में करके उनके आधिकारिक दुभाषिया ने इसे ट्रूडो से कहा गया है। वहीं इसके बाद कनाडा पीएम ट्रूडो ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे। इस पर चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग ने कहा कि पहले हम स्थितियां बनाएं, जिसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और दोनों वहां से चले गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *