September 28, 2024

सर्व पिछडा वर्ग समाज ने अंतागढ को जिला बनाने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0

कांकेर

अंतागढ को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर सर्व पिछडा वर्ग समाज अतिरिक्त कलेक्टर अंतागढ को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सर्व पिछडा वर्ग समाज ने कहा कि अंतागढ को यथाशीघ्र राज्य सरकार जिला घोषित करें वहीं समाज ने, भानुप्रतापपुर को जिला बनाने के मामले मे ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज करते हुए कहा है कि अंतागढ के सामने भानुप्रतापपुर जिले की मांग परिपक्व नही है और भानुप्रतापपुर के पास इसका कोई ठोस वजह भी नही है। ज्ञापन सौंपने वालों में पिछड़ा वर्ग समाज के राकेश गुप्ता, माधेशवर जैन, विजय साहू, सुर्यकांत यादव, चंदरहास चक्रधारी, सुरेंद्र यादव, रामसुख यादव सहित समाज के अन्य प्रमुख जन उपस्थित थे।

पिछड़ा वर्ग समाज के माधेशवर जैन ने कहा की भानुप्रतापपुर कांकेर जिले मे ही रहे तो बेहतर है, क्योंकि भानुप्रतापपुर कांकेर जिले मे रहकर बहुत पहले ही विकसित हो चुका है और पूरी तरह से प्रशासनिक दायरे में है। वहीं पिछड़ा वर्ग समाज के युवा पदाधिकारी विजय साहू ने कहा कि अंतागढ कोयलीबेड़ा अमाबेडा कोलर रावघाट तथा भैसासुर पोडगांव क्षेत्र के आदिवासी अंचल मे मूलभूत सुविधाओं का लंबे समय से अंबार लगा हुआ है, इन क्षेत्रो को समुचित विकास की दरकार है। इन पिछड़े हुए सैकड़ो गांवो का एकमात्र केंद्र बिदू अंतागढ़ है जिसे पृथक जिला बनाना जरूरी है। यदि अंतागढ़ जिला बन जाता है तो इस संपूर्ण पिछड़े अंचल का पूर्ण रूप से जनहित मे विकास तीव्रता के साथ हो सकेगा, कांकेर जिले मे रहकर सालो से इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से आशा व्यक्त की है की वे अंतागढ को एक पृथक जिला जल्द से जल्द जरूर बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *