आफताब हार्डकोर क्रिमिनल की तरह व्यवहार कर रहा था, बोले FSL अधिकारी; काफी मेहनत कर सबूत हटाए
नई दिल्ली
उसने सबूत मिटाने के लिए कैमिकल का इस्तेमाल किया है। उसे इस बात का ख्याल रखा था कि खून का कोई धब्बा छूट ना जाए। आरोपी ने या तो किताब पढ़ कर या फिर ऑनलाइन सर्च कर काफी मेहनत से यह सब कुछ किया है। दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस को लेकर सनसनी फैली हुई है। इस खौफनाक हत्याकांड से जु़ड़ी नई-नई बातें अब सामने आ रही हैं। फॉरेंसिक टीम के एक सदस्य ने बताया कि श्रद्धा की हत्या करने वाला उसका लिव-इन पार्टनर एक अपराधी की तरह व्यवहार कर रहा था। इस हत्याकांड से जुड़े सबूत और डीएनए मिलान के लिए नमूने जुटा रहे एफएसएल टीम के एक सीनियर सदस्य ने कहा कि आफताब एक हार्डकोर क्रिमिलन की तरह व्यवहार कर रहा था उसे कोई पछतावा नहीं था। अधिकारी ने कहा कि सैंपल जुटाते वक्त वो बिल्कुल नॉर्मल था इस मामले में आगे नार्को टेस्ट से स्थिति और साफ होगी। जिस घर में आफताब ने श्रद्धा को बेरहमी से मौत के घाट उतारा उस घर का दौरा करने वाले और आफताब से बातचीत करने वाले अधिकारी ने कहा उसने घर के अंदर हर छोटे से छोटे सबूत को मिटाया है। उन्होंने कहा, 'उसने फ्रिज को पानी और कैमिकल से धोया था। कुछ कैमिकल उसने दुकान से खरीदे थे और कुछ कैमिकल उसने ऑनलाइन ऑर्डर किया था।'
डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाए हैं। अधिकारी ने कहा, 'हमने खून के धब्बों के कुछ नमूने लिये हैं। यह नमूने किचेन से मिले हैं। लेकिन सिर्फ इनकी जांच के बाद ही स्पष्ट तौर से कुछ कहा जा सकता है। छह महीने पहले अपराध को अंजाम दिया गया है और जिस तरह से आफताब ने सभी सबूत हटा दिये हैं यह हम लोगों के लिए काफी मुश्किल काम है।' अधिकारी ने आगे कहा, 'हमने कई क्राइम सीन को देखा लेकिन ऐसी कोई जगह नहीं जिसको पूरी तरह से साफ ना किया हो। उसने सबूत मिटाने के लिए कैमिकल का इस्तेमाल किया है। उसे इस बात का ख्याल रखा था कि खून का कोई धब्बा छूट ना जाए। आरोपी ने या तो किताब पढ़ कर या फिर ऑनलाइन सर्च कर काफी मेहनत से यह सब कुछ किया है।'
जलाने के नहीं मिले निशान
जांच अधिकारी ने बताया है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के किसी भी अंग को जलाने की बात नहीं कही है। अधिकारी का कहना है कि जलाए जाने के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि उसने श्रद्धा को बिस्तर पर मारा और फिर उसे बाथरूम तक लेकर गया और फिर बोटी-बोटी काटा। फॉरेंसिक विभाग की टीम उन 13 हड्डियों की जांच कर रही है जो एक नाले से मिली है। प्रथम दृष्टया यह हड्डियां इंसान की ही लगती है लेकिन आगे अभी परीक्षण की जरूरत है।
अधिकारी ने कहा, आफताब ने खुद वो जगहें बताईं जहां हड्डियां मिली हैं। जांच अधिकारी ने यह भी कहा कि यहां तक उसने वो बिस्तर भी दिखाया जहां उसने श्रद्धा को मारा था और फिर वो बाथरूम दिखाया जहां उसने उसके टुकड़े-टुकड़े किये थे। उसने उस नाले को भी दिखाया जहां उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था।