Akhilesh Yadav और आजम खां समेत 40 लोग करेंगे आसिम राजा का चुनाव प्रचार, सूची में शिवपाल यादव का नाम नहीं
रामपुर
रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा के चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के 40 लोगों को निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिल गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने निर्वाचन आयोग को इन नेताओं की सूची भेजी थी। खास बात यह है कि इन 40 लोगों की सूची में शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं है।
रामगोपाल यादव ने जारी की सूची
सपा प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने जो सूची भेजी थी उसके अनुसार रामपुर में आसिम राजा के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय महासचिव मुहम्मद आजम खां, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल चुनाव प्रचार करेंगे।
अब्दुल्ला आजम भी करेंगे आसिम राजा के चुनाव का प्रचार
इसके अलावा सूची में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्री एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद डा.एसटी हसन, राज्यसभा सदस्य जावेद अली खां, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, हेमराज वर्मा, विधायक इंद्रजीत सरोज, शाहिद मंजूर, इकबाल महमूद, रफीक अंसारी, अब्दुल्ला आजम के नाम भी शामिल हैं।
ये लोग भी करेंगे आसिम राजा के समर्थन में प्रचार
पूर्व मंत्री किरन पाल कश्यप, ओमकार सिंह यादव, वीरपाल सिंह यादव, विधायक मनोज पारस, नवाब जान, मुहम्मद नासिर कुरैशी, मुहम्मद फईम इरफान, जियाउर्रहमान, नादिरा सुल्ताना, रामौतार सैनी, नसीर अहमद खां, समर पाल सिंह, हरेंद्र मलिक, संजय गर्ग, शाहनवाज खां भी आसिम राजा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए रामपुर आएंगे।
शिवपाल सिंह यादव का नाम सूची में नहीं
इसके अलावा राम आसरे विश्वकर्मा, लीलावती कुशवाहा, विजय सिंह जाटव, रमेश प्रजापति, डा.लाखन सिंह पाल, राजकुमार प्रजापति, वीरेंद्र गोयल, सरदार अमरजीत सिंह, जुगल किशोर वाल्मीकि के नाम भी सूची में शामिल हैं। लेकिन, शिवपाल यादव का नाम सूची में शामिल नहीं है।