November 16, 2024

No Money For Terror: ‘कुछ देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं’ PM मोदी ने नाम लिए बगैर कहां साधा निशाना

0

 नई दिल्ली

'No Money For Terror' कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों पर निशाना साधा। उन्होंने बगैर नाम लिए कहा कि कुछ देश आतंकवादियों को राजनीतिक, वैचारिक और आर्थिक मदद मुहैया कराते हैं। भारत में जारी यह कॉन्फ्रेंस अप्रैल 2018 में पेरिस और नवंबर 2019 में मेलबर्न में आयोजित हो चुकी है।

पीएम मोदी ने कहा, 'यह सभी जानते हैं कि आतंकवादी संगठनों को कई रास्तों के जरिए धन मिलता है। एक सोर्स राज्य का समर्थन है। कुछ देश अपनी विदेश नीतियों के हिस्से के तौर पर आतंकवाद का समर्थन करते हैं। वे उन्हें राजनीति, विचारधारा पर और आर्थिक मदद मुहैया कराते हैं।' आतंकवाद को लेकर लगातार पाकिस्तान पर सवाल उठते रहे हैं। शुक्रवार को पीएम ने आतंकवाद से निपटने के तरीकों पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद मानवता, आजादी और सभ्यता पर खतरा है। इसकी कोई सीमा नहीं है। केवल एक समान, संयुक्त और जीरो टॉलरेंस के जरिए ही आतंकवाद को खत्म किया जा सकता है।'

विदेश मंत्री ने भी छेड़ी बात
गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय नागरिक पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध चाहते हैं, लेकिन अच्छे पड़ोसी आतंकवाद में मिले नहीं होते। उन्होंने कहा था, 'भारत के लोग पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी रिश्ते चाहते हैं और भारत सरकार भी। हालांकि, अच्छे पड़ोसी आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं होता या उन्हें अनदेखा नहीं करते।'

कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान
NIA डीजी दिनकर गुप्ता ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं, चीन की तरफ से पुष्टि होना बाकी है। इस कॉन्फ्रेंस में 78 देश और संगठन हिस्सा ले रहे हैं।
 
'जब तक जड़ से नहीं उखाड़ देते आराम नहीं करेंगे'
पीएम मोदी ने कहा, 'हम मानते हैं कि एक भी हमला बहुत ज्यादा है। एक भी जान का जाना बहुत ज्यादा है। इसलिए हम तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक आतंकवाद को जड़ से नहीं उखाड़ देते।' उन्होंने कहा, 'खास बात है कि कॉन्फ्रेंस भारत में हो रही है। हमारे देश ने बहुत लंबे समय से आतंकवाद का सामना किया है। दशकों से आतंकवाद ने अलग-अलग रूप में भारत को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन हमने बहादुरी से इसका सामना किया।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *