November 26, 2024

श्रद्धा हत्याकांड:आफताब बोला श्रद्धा को काटकर पांच महीने रखा फ्रिज में,35 नहीं किए थे 16 टुकड़े

0

 नई दिल्ली

श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा सामने आया है। आरोपी आफताब पूनावाला ने गुरुवार की पूछताछ में कबूल किया कि उसने श्रद्धा के सिर समेत शरीर के कई टुकड़ों को फ्रिज में पांच महीने से ज्यादा समय तक रखा था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी इसकी पुष्टि हुई है। शव के कुछ टुकड़े उसने हत्या करने के बाद ही फेंक दिए थे। जबकि श्रद्धा के शव को दो दिन घर में रखा था। एक दिन श्रद्धा का शव कमरे में ही पड़ा रहा था। शव के नजदीक बैठकर उसने खान खाया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के सिर्फ 16 टुकड़े किए थे। इस दौरान पहले की तरह वह मुस्कुराता रहा।

रात आठ बजे श्रद्धा को उतारा था मौत के घाट
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा की रात आठ बजे हत्या की थी। श्रद्धा का शव एक दिन कमरे में पड़ा रहा। श्रद्धा की हत्या करने के बाद वह बीयर लेकर आया और खाना मंगाकर खाया। इसके बाद इसने नेटफ्लिक्स पर पूरी रात फिल्म देखीं।

हत्या के अगले दिन बाथरूम में रखा था शव
अगले दिन उसने श्रद्धा के शव को बाथरूम में रख दिया था। शव एक दिन बाथरूम में पड़ा रहा। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि इसके बाद उसने श्रद्धा के शरीर के कुछ टुकड़े पॉलिथीन में पैक कर जंगल में फेंक दिए थे। श्रद्धा का सिर, धड़, पैरों के पंजे और हाथों की उंगुलियों को फ्रीज में पॉलिथीन में पैककर रख दिया था। आरोपी का कहना है कि उसे इन शव के टुकड़ों को फेंकने का मौका नहीं मिला था।

इसलिए फेंक नहीं पाया श्रद्धा के शव के टुकड़े
श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी गुरुग्राम स्थित कॉल सेंटर में नौकरी लग गई थी। वह कॉल सेंटर में रात में नौकरी करता था। दिन में उसकी दिल्ली वाली महिला दोस्त आ जाती थी। इस कारण वह शव के टुकड़ों को फेंक नहीं पाया।

अक्तूबर महीने में आफताब ने बचे हुए शव के टुकड़ों को फेंका था जंगल में
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने शव के इन टुकड़ों को अक्तूबर महीने की शुरूआत में जंगल में फेंका था। पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि आरोपी के अक्तूबर महीने में जंगल जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिली है।

आरोपी का कहना है कि शव के 16 टुकड़े किए
आरोपी ने गुरुवार को पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने श्रद्धा के शव के सिर्फ 16 टुकड़े किए थे। दोनों पैरों के उसने तीन-तीन टुकड़े किए। इस हिसाब से कुल छह टुकड़े हुए। उसने दोनों हाथों के तीन-तीन टुकड़े किए। इस हिसाब से छह टुकड़े हुए। उसने एक टुकड़ा सिर का किया था। धड़ का अलग टुकड़ा किया। उसने दोनों कुल्हों के दो हिस्से किए थे। इस तरह दो टुकड़े हो गए।

आरोपी पुलिस को जंगल में एक ही जगह ले जा रहा है
गुरुवार को दक्षिण जिला पुलिस गुरुवार को आरोपी को छतरपुर के जंगलों में लेकर गई। जंगल में गुरुवार को करीब चार घंटे तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस जब भी आरोपी को जंगल में ले गई, वह जंगल में एक ही जगह पर ले जाता है।

आरोपी आफताब को जंगल में लेकर पहुंची पुलिस

पुलिस आरोपी को जंगल आठ से दस बार ले जा चुकी है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता नहीं लगी है। वह पुलिस को जान बूझकर गुमराह कर रहा है।
 

अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार श्रद्धा हत्याकांड में गहनता से जांच की जा रही है। हर काम के लिए अलग-अलग टीमें बना दी गई हैं। हर टीम को जांच के लिए अलग काम छोड़ा गया है। दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी व एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान नजर बनाए हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed