November 16, 2024

कोटर में आदिवासी परिवार में आगजनी से भैंस सहित घर जलकर हुए खाख

0

सतना
जिले के कोटर थाना अंतर्गत कोटर गांव में आदिवासी परिवार में आगजनी के दौरान दो परिवारों की घर गृहस्थी जलकर खाक हो गई व भैंस झुलसी और इलाज के दौरान दूसरे दिन मर गई। 100 डायल पुलिस को सूचना दी गई डायल प्रभारी आरक्षक विपिन द्विवेदी व पायलट रवि सिंह की मदद से आनन फानन में कोटर नगर परिषद् से पानी का टैंकर मगाया गया और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया। फरियादी रामसेवक कोल और संतोष कोल ने बताया कि घर में कोई नहीं था इसी बीच पुरानी रंजिश के चलते कोटर निवासी शिवराम मिश्रा ने खेत में धान की पराली जलाने के बहाने आदिवासी परिवार के घरों में आग लगाकर घर चला गया जिससे दो घर आग से जल कर खाक हो गए और घर में खूंटे से बंधी जीविका का साधन मुर्रा भैंस मर गई।, अमरूद 3 पेड़, पपीता, नींबू, सहित कई पेंड भी जल गए व लाखों का नुकसान हो गया है। काफी मशक्कत के बाद गांव वालों के द्वारा आग पर काबू पाया गया नहीं तो पूरी बस्ती जलकर खाक हो जाती। फरियादियों ने बताया कि जब आगजनी की शिकायत कोटर थाने में किया तो दबंगई के चलते आरोपी शिवराम मिश्रा और अन्य साथ आए दो दबंगों ने धमकाते हुए कहा कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। फरियादी डरे सहमे हुए हैं और अपने जीवन रक्षा के लिए कोटर थाने में गुहार लगाई है। पुलिस घटना की जांच व  कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *