दृश्यम 2 ओपनिंग वीकेंड में एक लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस सेल
2022 में बॉक्स आॅफिस पर बॉलीवुड फिल्मों की हालत खस्ता रही है। तकरीबन हर महीने कम से कम एक फिल्म ऐसी आयी, जिससे इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें थीं, मगर ज्यादातर मामलों में ये उम्मीदें धराशायी ही हुईं। अब अजय देवगन की दृश्यम 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। दृश्यम 2 सिर्फ फैंस ही नहीं, खुद अजय के लिए भी बेहद जरूरी फिल्म है। अच्छी खबर यह है कि फिल्म को ओपनिंग वीकेंड शोज के लिए शानदार एववांस बुकिंग मिली है। मल्टीप्लेक्सेज की सिर्फ तीन नेशनल चेंस में एक लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पीवीआर में 54 हजार, आइनॉक्स में 43 हजार और सिनेपोलिस में 23 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं। एडवांस टिकट सेल से 3 करोड़ की कमाई का अनुमान है। अब अगर प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो शुक्रवार को 58 हजार टिकट, शनिवार को 37 हजार और रविवार को 25 हजार टिकटों की अग्रिम बिक्री हो चुकी है। दृश्यम 2 को लेकर उम्मीद जतायी जा रही है कि फिल्म 12-15 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। अगर, 2015 में आयी दृश्यम की बात करें तो फिल्म ने पेड प्रीव्यूज को मिलाकर 8 करोड़ की ओपनिंग ली थी और 76 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।
दृश्यम 2 के सामने ब्लैक पैंथर की चुनौती
अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स आॅफिस पर इसकी रफ्तार काफी धीमी है। ऐसे में दृश्यम 2 के सामने असली चुनौती ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के रूप में सामने आएगी, जो अंग्रेजी, हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है। यह फिल्म बुधवार तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वीकेंड में फुटफाल्स बढ़े तो दृश्यम 2 के लिए चैलेंज होगा। दृश्यम 2015 में रिलीज हुई थी। दूसरा भाग सात साल बाद रिलीज हो रहा है। इस बीच ओरिजिनल मलयालम फिल्म दृश्यम 2 पिछले साल रिलीज हो चुकी है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। जिस समय दृश्यम रिलीज हुई थी, ओटीटी का उतना जोर नहीं था, मगर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर के प्रसार के चलते काफी लोग मलयालम दृश्यम 2 सबटाइटल के साथ देख चुके होंगे। यह फैक्टर दृश्यम 2 के लिए चुनौती बन सकता है। अजय देवगन की इस साल यह पांचवीं स्क्रीन प्रेजेंस है। लोड रोल में तीसरी फिल्म है। संयोग देखिए, जिन फिल्मों में अजय ने कैमियो किया, वो हिट रहीं और जिनमें वो लीड रोल में दिखे वो फ्लॉप। गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हैं। दोनों ही फिल्मों में अजय ने कैमियो किया था। वहीं, रनवे 34 और थैंक गॉड सिनेमाघरों में असफल रहीं। हालांकि, रनवे 34 की ओटीटी रिलीज के बाद काफी तारीफ हुई थी। अब दृश्यम 2 पर सभी की निगाहें टिकी हैं।