September 22, 2024

डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मिलेगा शहीद का दर्जा मिलेगा-सीएम खट्टर

0

नूंह
 हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है। सीएम खट्टर ने परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं और डीएसपी को शहीद का दर्जा मिलेगा।

डीएसपी की हत्या मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'आज बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। हमारे एक डीएसपी सुरेंद्र सिंह नूंह जिले में ड्यूटी पर थे, किसी खनन माफिया के एक व्यक्ति ने उन पर डंपर चढ़ा दिया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई।' सीएम खट्टर ने आगे कहा, 'हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों को मुआवजे के रूप में कुल 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही हम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे।'

चंडीगढ़ के एडीजीपी संदीप खिरवार ने बताया, 'हमें जानकारी है कि वहां हमारे 4 मुलाजिम थे जिसमें डीएसपी की निजी टीम थी। हमें उम्मीद है कि हम जल्द कामयाब होंगे। हमने नाकाबंदी कराई है, डंपर भी जल्द मिल जाएगा। हमने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।'

कैसे हुई वारदात?
डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि अरावली हिल्स के पास अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद वह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। खनन रुकवाने के लिए डीएसपी सुरेंद्र सिंह डंपर के सामने जाकर खड़े हो गए। तभी खनन माफिया के गुर्गों ने डंपर चढ़ाकर डीएसपी की जान ले ली। नूंह पुलिस ने बताया कि तावडू (मेवात) के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डंपर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी।

हरियाणा के गृह मंत्री का बयान
घटना के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जितनी भी पुलिस लगानी पड़े, जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े, चाहे आसपास के जिलों की फोर्स बुलानी पड़े। हम पूरी कार्रवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।'

क्या बोले खनन मंत्री
हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा, 'माफियाओं के खिलाफ हमने कार्रवाई की है। परिवार के हित में जो होगा हम करेंगे। ये इलाका माइनिंग का नहीं, वन क्षेत्र का है। सभी अधिकारी समय- समय पर कार्रवाई करते रहते हैं। अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता।'

खट्टर सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए- सुरजेवाला
नूंह में डीएसपी की हत्या मामले में विपक्ष हरियाणा सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हरियाणा में खनन माफियाओं का गठजोड़ सीधे-सीधे सरकार से है। खट्टर सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। हमारी मांग है कि डीएसपी की दर्दनाक हत्या की जांच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिश या फिर सिटिंग जज से करवाई जाए।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *