डेविड मलान का T20 WC के फाइनल में ना खेल पाने पर छलका दर्द- रो रहा था, फिट था लेकिन कुछ कर भी नहीं सकते थे
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 128 गेंदों में शानदार 134 रनों की पारी खेली। हालांकि मलान की शतकीय पारी भी इंग्लैंड को हार से बचा नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। शानदार फॉर्म से गुजर रहे डेविड मलान ने इस मैच के बाद कहा कि जब उन्हें बताया गया कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे तो वह ये सुनकर रोने लगे थे। डेविड मलान ने कहा, ''सभी के करियर के दौरान कठिन समय आता है। बतौर क्रिकेटर फाइनल ना खेल पाना मेरे क्रिकेटर करियर के सबसे कठिन दिनों में से एक रहा। खेल इसी तरह का होता है। यह कभी कभी निर्दयी होता है।''
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले के दौरान मलान को इंजरी हुई थी। इस वजह से वह सेमीफाइनल में भी नहीं खेले थे। हालांकि फाइनल से पहले उन्हें फिट घोषित कर दिया गया था। टीम मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला किया गया था कि मार्क वुड और मलान को लेकर रिस्क ना लिया जाए। उन्होंने आगे कहा, ''जाहिर है, टीम वुड और मुझे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। भले ही हमने वह किया जो आवश्यक था। उस रात मैं रोया था, आप कभी नहीं जानते कि आप कितने विश्व कप फाइनल का हिस्सा बनने वाले हैं।''