elon musk ने पूछा- डोनाल्ड ट्रंप को twitter पर बहाल किया जाए?
अमेरिका
नया बॉस मिलते ही ट्विटर अब पहले जैसा नहीं रहा। एक महीने से भी कम वक्त में ट्विटर ने वो देख लिया जो वर्षों तक नहीं देखा। पहले हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी फिर नई पॉलिसी। यह सब मुमकिन हुआ है टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की वजह से। मस्क अब ट्विटर के नये बॉस हैं। वह रोजाना अपने नये ट्वीट्स को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार मस्क अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किये ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने ट्विटर यूजर्स से पूछा कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल किया जाए या नहीं?
एलन मस्क ने शुक्रवार शाम को ट्विटर पर एक पोल पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा कि डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर बहाल किया जाए या नहीं? इसके लिए मस्क ने बाकायदा यूजर्स से वोट करने की भी अपील की। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पिछले मालिकों ने ट्रंप पर 'अनवांटेड कंटेट को लेकर' ट्विटर ने ऐक्शन लिया था। साल 2021 में 'हिंसा और भड़काऊ टिप्पणी के आरोप में' 'उन्हें ट्विटर से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
क्या रहा यूजर्स का रिस्पॉन्स
एलन मस्क द्वारा जारी किये गए पोल पर 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वोटिंग की। करीब 60 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। मस्क द्वारा जारी किये गए इस पोल से पहले सैकड़ों की संख्या में ट्विटर कर्मचारियों ने नए मालिक एलन मस्क से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया था। हालांकि जवाब में मस्क ने कहा कि "चिंता की कोई बात नहीं, सर्वश्रेष्ठ लोग मेरे साथ अभी भी काम कर रहे हैं।"
नई पॉलिसी पर मस्क का ट्वीट
एलन मस्क ने शनिवार को ट्विटर की नई पॉलिसी जारी की। उन्होंने खुद ट्वीट में कहा, 'ट्विटर की नई पॉलिसी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है। नेगेटिव/हेट ट्वीट्स को ज्यादातर डीबूस्ट किया जाएगा और डिमोनेटाइज किया जाएगा। ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य रेवेन्यू उपलब्ध नहीं होगा। जब तक आप इसे विशेष रूप से नहीं खोजेंगे, आपको ट्वीट नहीं मिलेगा।'