November 26, 2024

सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें – ऊर्जा मंत्री तोमर

0
  • ऊर्जा मंत्री ने की गुना में विभागीय योजनाओं की समीक्षा

भोपाल

ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने गुना में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। कम वोल्टेज की शिकायत का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कनिष्ठ यंत्री ग्रामीण आनंदी अहिरवार के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर कारण बताओ सूचना-पत्र देने के निर्देश दिये। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने अवैध कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि कालोनाइजर के कुछ प्लाट राजसात कर विद्युतीकरण का कार्य करवाएँ। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जन-प्रतिनिधियों के साथ विद्युत संबंधी शिकायतों पर चर्चा करने एवं अन्य सुझावों के लिए प्रतिमाह बैठक करें। साथ ही रबी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी जिम्मेदारी एवं सजगता से ड्यूटी करें। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही बरती गई, तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया ने भी विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्‍न बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की एवं आवश्‍यक निर्देश दिए।

विधायक गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्‍द धाकड़, जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed