September 26, 2024

दिसंबर में टाटा ग्रुप के शेयर की यहां होगी एंट्री, डॉ रेड्डीज लैब हुआ बाहर

0

नई दिल्ली

बीएसई (BSE)  के इंडेक्स सेसेंक्स (Sensex)  में अगले महीने दिसंबर से अहम बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, दिसंबर से सेंसेक्स में टाटा मोटर्स (Tata Motors) फार्मा स्टॉक डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (DR Reddy) की जगह लेगी। इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने दी है। एशिया इंडेक्स के मुताबिक, 19 दिसंबर से डॉ रेड्डीज बेंचमार्क इंडेक्स का हिस्सा नहीं होगा।

इन शेयरों की भी होगी एंट्री
एक्सचेंज ने बीएसई 100 और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में बदलाव की भी घोषणा की। इससे अडानी टोटल गैस लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि.  के शेयरों को हटा दिया जाएगा। इसकी जगह अडानी पावर लिमिटेड और इंडियन होटल को शामिल किया जाएगा। एक्सचेंज ने कहा कि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 50 और एसएंडपी बीएसई बैंकेक्स सूचकांकों में कोई बदलाव नहीं होगा।
 
सेंसेक्स भारत का सबसे अधिक ट्रैक किया जाने वाला इंडेक्स है। इसे  बीएसई पर लिस्टेड Indian economy  के प्रमुख सेक्टर्स में 30 सबसे बड़ी, सबसे अधिक लिक्विड और फाइनेंशियली  मजबूत कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed