टीकमगढ़ जिले के 3 बच्चे जूनियर खिलाड़ी एवं 2 बच्चे कबड्डी खेल में हुआ चयन
टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के विकासखंड पलेरा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी कला से 3 बच्चे जूनियर खिलाड़ी एवं ग्राम पंचायत टीला नरैनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 2 बच्चे कबड्डी खेल में सिलेक्स हुए हैं.
हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत टीला नरेनी के ग्राम के 5 बच्चे कबड्डी खेल में सिलेक्शन हुए हैं जो कि कबड्डी सचिव श्री अमर सिंह यादव द्वारा बताया गया कि बच्चों को सबसे पहले स्कूलों में खिलाया गया था वहां से विजय होकर ब्लॉक स्तर पर खिलाया गया जिला स्तर पर खिलाया गया जिसमें टीकमगढ़ जिले के विकासखंड पलेरा से 5 बच्चे सेलेक्ट हुए हैं जिनको आज कबड्डी सचिव अमर सिंह जी के द्वारा आज रीवा ले जाया गया जिसमें ग्राम से सरपंच श्री मुन्ना लाल अहिरवार एवं श्री रामस्वरूप घोष जी एवं ग्राम से आए हुए समस्त ग्राम वासियों ने बच्चों का जोरदार स्वागत किया एवं फूल माला पहनाकर उनके मनोबल को बढ़ाया कि जिससे बच्चों का मनोबल बड़े और आगे इसी प्रकार खेलते रहे जिससे ग्राम और विकास खंड और जिला का और राज्य का नाम रोशन हो समस्त ग्राम वासियों ने स्वागत करके बच्चों को आशीर्वाद देकर विदा किया।
श्री अमर सिंह यादव जी द्वारा बताया गया की सागर संभाग से 66 बार टूर्नामेंट है जो रीवा में खेला जाएगा जोकि कल 20 नवंबर से 21 नवंबर तक खेला जाएगा जिसमें हमारी सागर संभाग की टीम में 5 बच्चे सेलेक्ट हुए हैं।