पांच सौ व दो सौ के जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार
कोण्डागांव
कुछ क्षेत्रों में लगातार जाली नोट खपाने की शिकायत मिलने के बाद कोण्डागांव पुलिस हरकत में आई और जाली नोट गिरोह के दो आरोपियों को पांच सो रुपए के 13 नोट और दो सो रुपए का 1 नोट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कांकेर व ओड़िशा के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 489बी के तहत मामला दर्ज किया है।
कोण्डागांव पुलिस ने जाली नोट खपाने के आरोप में पहला असगर अली पिता सज्जाद अली जाति मुसलमान उम्र 54 वर्ष साकिन रेल्वे स्टेशन के पास जयपुर जिला -कोरापुट उड़िसा और दूसरा नब्बूखान पिता अब्दुल हाकिम खान, जाति मुसलमान, उम्र 37 वर्ष, निवासी शीतला पारा जिला कांकेर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। प्रार्थी रोहित कुमार कौशिक पिता सुखनन्दन कौशिक, उम्र 43 वर्ष, ने कोण्डागांव जिला अंतर्गत थाना धनोरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दीपावली के समय ग्राम बिंझे स्थित उसकी फनीर्चर दुकान में 500 के 02 नोट नकली जैसा मिला। जिसके बाद गांव के अन्य लोगो से चर्चा के बाद पता चला की गांव के अन्य लोगो के साथ भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सामान खरीदने के बदले में असली नोट के साथ -साथ नकली जैसा नोट देकर खरीदी कर इनके साथ ठगी किया गया है।