September 28, 2024

सरकार की योजना में गड़बड़ी करने वालों पर हो सख्ती से कार्यवाही -मुख्यमंत्री

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कहा है कि राशन वितरण योजना में गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। योजनाओं में भ्रष्टाचार बिलकुल सहन नहीं किया जाएगा ऐसा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। सतना के ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बिकने की शिकायतें मिली है इसे सख्ती से रोके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए  सतना जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। निवास स्थित कार्यालय से हो रही समीक्षा  बैठक के दौरान मंत्री रामखेलावन पटेल भी मौजूद थे। रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी और सतना कलेक्टर अजय वर्मा वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन सहित सभी तरह के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। समयसीमा में काम पूरे नहीं करने और गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पात्र गरीबों को राशन सही मात्रा में और निर्बाध  रुप से उपलब्ध होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए। राशन वितरण और अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों या व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए।  मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ियों में पोषण आहार वितरण और प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की प्रगति  की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *