September 27, 2024

India vs New Zealand Live streaming : अब इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच

0

नई दिल्ली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 रविवार (20 नवंबर) को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। लगातार हुई बारिश के कारण वेलिंगटन में सीरीज का पहला मैच रद्द कर दिया गया था। दूसरे मैच में भी बारिश होने की पूरी संभावना है। लेकिन फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी मैच खेलने के लिए उत्सुक होंगे। हालांकि उम्मीद यही कि आज पिछले मैच वाला हाल नहीं होगा।

विश्व कप के बाद शुरू होने जा रही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम युवाओं से भरी हुई नजर आ रही है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे हार्दिक पंड्या पर अगले वर्ल्ड कप से पहले एक नई टी20 टीम तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 18 नवंबर को शुरू होकर 22 नवंबर को नेपियर में तीसरे मैच के साथ समाप्त होगी, यहां आपको भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से जुड़ी सारी डिटेल्स मिलेगी। India vs New Zealand T20I Series के मुकाबले भारतीय समयानुसार 12 बजे शुरू होंगे, वहीं इस मैच का टॉस 30 मिनट पहले साढ़े 11 बजे होगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज कब और कहां खेली जाएगी?
भारत बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज 18 नवंबर से 22 नवंबर के बीच खेली जाएगी। India vs New Zealand T20I Series का आगाज 18 नवंबर को वेलिंगटन में रद्द हुए मैच के साथ हुआ। सीरीज के अगले दो मैच माउंट माउंगानुई और नेपियर में खेले जाएंगे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
India vs New Zealand T20I Series को ऑनलाइन देखने के लिए आप अमेजन प्राइम पर लॉगिन कर सकते हैं। इस दौरे के सभी मैचों का लुत्फ आप इसी प्लेटफॉर्म पर उठा पाएंगे।

India vs New Zealand T20I Series टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज को टीवी पर आप सिर्फ डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। भारत में इस सीरीज का प्रसारण सिर्फ DD Free Dish पर होगा। इसके अलावा आप टीवी पर इसका प्रसारण नहीं देख सकेंगे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड:

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी

भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , कुलदीप यादव, हर्षल पटेल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *