November 29, 2024

गुजरात में मोदी संग कितने मुसलमान, सर्वे ने बताया कांग्रेस और AAP के लिए भी अनुमान

0

नई दिल्ली
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग महज 10 दिन बाद 1 दिसंबर को होगी। 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी तो 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। ऐसे में राज्य में चुनाव प्रचार अभियान चरम पर पहुंच चुका है। 27 सालों से काबिज भारतीय जनता पार्टी के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी पूरा जोर लगा दिया है। इस बीच शनिवार को इंडिया टीवी ने मेटराइज के साथ ओपिनियन पोल पेश किया है, जिसमें जनता का मूड भांपने की कोशिश की गई है। सर्वे में यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है कि 117 सीटें पर 10 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले मुसलमान किस पार्टी के साथ हैं।

ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात में सर्वाधिक मुसलमान अब भी कांग्रेस के साथ डटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने भी मुस्लिम वोटर्स के बीच अच्छी पैठ बनाई है। हालांकि, भाजपा से भी मुस्लिम पूरी तरह कटे हुए नहीं दिख रहे हैं और भगवा दल को भी दोहरे अंकों में मुस्लिम वोटर शेयर मिल सकता है। गुजरात में कई सीटों पर मुस्लिम मतदाता प्रत्याशियों के हार-जीत में अहम किरदार  निभाते हैं। ऐसे में सर्वे के आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *