रैगांव क्षेत्र में कर रहे दावेदारी युवा सुभाष बुनकर
सतना
रैगांव विधानसभा के युवा नेता सुभाष बुनकर की बातें सुर्खियों में चल रही और सेवा भावना की बात करें तो इस कदर रहना क्षेत्र की जनता पर कर रहे हैं किराए गांव की जनता सुभाष पर काफी प्रभावित हम बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान में सुभाष बुनकर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति के पद पर काम कर रहे हैं रैगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना कि सुभाष बुनकर नेक दिल और इमानदार है।
सूत्रों का कहना है कि युवा नेता सुभाष बुनकर रैगांव विधानसभा क्षेत्र की टिकट की दावेदारी को लेकर पिछले कई महीनों से केंद्र के माननीय नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की उपलब्धया को लेकर जनसंपर्क कर रहे है इनका कहना है कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के निवासियों का उनको इसने मिल रहा है आमजन उनसे पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है
युवा नहीं बन सकता हार का कारण रैगांव क्षेत्र की बात करें तो युवा सुभाष बुनकर नेक दिल और इमानदार के साथ रैगांव क्षेत्र के युवाओं पर उमंग डालने वाला युवा सुभाष सूत्र से रैगांव क्षेत्र की जनता पर इतना विश्वास जताया है कि हार का कोई कारण बन नहीं सकता क्योंकि गरीबों के सेव पर तत्पर रहता है।
हालांकि बता दें कि जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 से पहली बार चुनाव लड़ कर ही उसने विजय हासिल की आज रैगांव क्षेत्र के किसी हाल बेहाल पीड़ित के साथ खड़ा हुआ दिखता है युवा सुभाष बुनकर रैगांव विधानसभा से टिकट की दावेदारी पर रैगांव क्षेत्र पर विजय हासिल कर सकता है युवा नेता सुभाष बुनकर।