कोहरे के कारण 38 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द, 12 ट्रेनों की संचालन की अवधि घटाई गई
नई दिल्ली
कोहरे के कारण एक दिसंबर से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गुजरने वाली 38 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि 12 ट्रेनों की संचालन की अवधि घटाई गई है। चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
कोहरे के कारण एक दिसंबर से मंडल की कई ट्रेनों पर ब्रेक लग जाएगा। मुरादाबाद से गुजरने वाली 38 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि 12 ट्रेनों की संचालन की अवधि घटाई गई है। चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुल 54 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। पूरी तरह से रद्द ट्रेनों में मंडल से बनकर चलने वाली जनता, त्रिवेणी समेत छह ट्रेनें शामिल हैं।
मंडलों से गुजरने वाली ट्रेनों में डबल डेकर, शहीद, जलियावाला बाग, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति, राज्यरानी, पोरबंदर, जनसेवा समेत तमाम प्रमुख ट्रेन हैं। शनिवार को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने रेलगाड़ियों को रद्द करने का फैसला कर लिया।