बीजेपी जिलों की बैलेंस शीट दुरुस्त कराने की तैयारी में जुटा
भोपाल
तीन माह बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से शुरू होने वाले आजीवन सहयोग निधि अभियान के पहले बीजेपी जिलों की बैलेंस शीट दुरुस्त कराने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि वे कुशाभाऊ ठाकरे शताब्दी वर्ष में किए गए समर्पण निधि के काम का पूरा ब्यौरा दें। कई जिलों ने प्रदेश संगठन को कहा है कि उनके यहां इसकी रसीद बुकें गुम गई हैं, इस पर इनकी तलाश करने और ऐसा न होने पर संबंधित रसीद बुक की राशि जमा करने के लिए कहा गया है। संगठन के इस निर्देश के बाद जिलों में गुमी रसीद बुक की तलाश तेज हो गई है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में पिछले दिनों हुई जिला अध्यक्षों और कोषाध्यक्षों की बैठक में यह बात सामने आई है कि मालवा निमाड़, चंबल -ग्वालियर और विन्ध्य -महाकौशल क्षेत्र के दर्जन भर जिलों में समर्पण निधि की राशि के लिए दी गई रसीद बुक्स गुम गई हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि इसकी तलाश कराएं क्योंकि संगठन को पाई-पाई का हिसाब चाहिए। राशि संग्रहण संबंधी सभी तरह के रिकार्ड पूरी तरह अपडेट करना है क्योंकि समर्पण निधि का काम तीन माह पहले खत्म हो चुका है। इसलिए अब इसकी बैलेंस शीट क्लियर की जाना है ताकि 11 फरवरी से शुरू होने वाले आजीवन सहयोग निधि के दौरान किसी तरह की गड़बड़ की स्थिति न रहे। इस मामले मे भोपाल से लौटे जिला अध्यक्षों ने अपने कार्यकर्ताओं से गुमी रसीद बुक और जुटाई गई राशि की तलाश शुरू कर दी है ताकि रसीद बुक मिल जाए और राशि न जमा हुई हो तो बुक को वापस किया जा सके। ऐसा न हो पाने पर उन्हें अलग से संगठन के खाते में रसीद बुक के जरिये जमा होने वाली रकम जमा करानी पड़ेगी।